- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के जाने माने कलाकार और निर्माता निर्देश सतीश कौशिका का रात को निधन हो गया। इस निधन की खबर ने बॉलीवुड को तोड़कर रख दिया है। खबरों की माने तो हार्टअटैक का कारण उनका निधन हुआ है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
1993 में की थी फिल्म डायरेक्ट
जानकारी के अनुसार 1980 के आसपास उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था। उनकों पहचान मिली 1987 में आई फिल्म मि. इंडिया के कैलेंडर वाले रोल से। इसके बाद वो कई फिल्मों में काम कर चुके थे। लेकिन सतीश कौशिक को बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर सबसे बड़ा ब्रेक मिला फिल्म रूप की रानी, चोरों का राजा से।
कितना खर्च हुआ था
खबरों की माने तो इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था बोनी कपूर ने और फिल्म में स्टार थे अनिल कपूर-श्रीदेवी। बताया जाता है की ये अपने जमाने की सबसे महंगी फिल्म थी। इसका एक सीन फिल्माने में 5 करोड़ रुपए लगे थे। भारी-भरकम बजट के बाद भी फिल्म नहीं चली थी।