Sanjay Dutt: कन्नड़ फिल्म KD डेविल की शूटिंग के दौरान घायल हुए संजय दत्त

Shivkishore | Friday, 14 Apr 2023 11:24:23 AM
Sanjay Dutt: Sanjay Dutt injured during the shooting of Kannada film KD Devil

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से पहचान रखने वाले संजय दत्त अभी एक नई फिल्म में काम कर रहे है और इस फिल्म में काम करने के दौरान वो घायल हो गए है। बताया जा रहा है की उनकों हाथ और मुंह पर चोट लगी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल  ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार संजय दत्त अपनी अपकमिंग कन्नड़ फिल्म केडी - डेविल’ के सेट पर घायल हो गए। बताया जा रहा है की बेंगलुरु में फिल्म के सेट पर बम विस्फोट का सीन शूट किया जा रहा था और उसी दौरान ये हादसा हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त को हाथ, कोहनी और चेहरे पर चोट आई है। हादसे के बाद शूटिंग को रोक दिया गया है। केडी डेविल’ फिल्म में ध्रुवा सरजा लीड रोल में हैं। जबकि संजय दत्त फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.