Sam Bahadur: विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर अगले महीने इस तारीख को होगी रिलीज, विक्की का लुक देख आप भी हो जाएंगे....

Shivkishore | Wednesday, 01 Nov 2023 12:57:54 PM
Sam Bahadur: Vicky Kaushal's film Sam Bahadur will be released on this date next month, you will also be impressed after seeing Vicky's look.

इंटरनेट डेस्क। अपनी अदाओं और काम के दम पर पहचान बना चुके विक्की कौशल की और फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दें की भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में बॉलीवुड के उन प्रोजेक्ट्स में से है जिनका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। 

वहीं विक्की कौशल का पहला लुक भी सामने आ चुका है। सैम मानकशॉ बने विक्की कौशल से नजरें हटाना मुश्किल है। बताया जा रहा है की फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। फिल्म सैम बहादुर का टीजर देखते हुए विक्की से ध्यान हटा पाना वैसे तो बहुत मुश्किल  काम है।

लेकिन इस टीजर में सिर्फ विक्की ही नहीं हैं। बल्कि फिल्म की कहानी से कुछ ऐसी झलकियां भी नजर आती हैं, जो फिल्म की टैगलाइन एकदम सच साबित करने वाली है। सैम बहादुर की टैगलाइन है- जिंदगी उनकी इतिहास हमारा और सैम मानेकशॉ की कहानी कहने जा रही इस फिल्म के सिर्फ डेढ़ मिनट के टीजर में ही कुछ ऐसे मोमेंट्स हैं जो भारत के इतिहास में बड़ी जगह रखते हैं।

pc- rewariyasat.com



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.