दस दिन में बजट भी नहीं निकाल सकी Salman Khan की फिल्म टाइगर 3, की है केवल इतनी कमाई 

Hanuman | Wednesday, 22 Nov 2023 02:11:50 PM
Salman Khan's film Tiger 3 could not even clear its budget in ten days, has earned only this much

इंटरनेट डेस्क। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को रिलीज हुए दस दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म को ओपनिंग डे पर अपार सफलता मिली थी। हालांकि फिल्म इस शुरुआत को भुनाने में असफल रही है। टाइगर 3 दस दिनों में ढाई सौ करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है।

टाइगर 2 की रफ्तार अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। पहले दिन 40 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने वाली ये फिल्म 10वें दिन 6.35 करोड़ की कमाई ही कर सकी है। सलमान खान की ये फिल्म 10 दिनों में केवल 243.60 करोड़ रुपए की बॉक्स ऑफिस कमाई कर सकी है।

खबरों के अनुसार, सलमान खान की इस फिल्म का बजट 300 करोड़ है। इस प्रकार प्रकार दस दिनों में फिल्म बजट भी नहीं निकाल पाई है। अब ये देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म कितने दिनों में अपना बजट निकाल पाती है। 

PC: divyahimachal



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.