- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान का भी बॉलीवुड में डेब्यू होने वाला है। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर जल्द ही इब्राहिम अली खान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम अली खान की फोटो शेयर कर ये ऐलान किया है।
अपनी फिल्मों के माध्यम से बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुके करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मैं 12 साल का था जब मैं अमृता उर्फ डिंगी से मिला जैसे उसे प्यार करने वाले कहते हैं। करण जौहर ने आगे लिखा कि उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के लिए मेरे पिता के साथ फिल्म दुनिया की थी। मुझे याद है कि कैमरे के सामने किस तरह उनका ग्रेस और एनर्जी थी।
बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने सैफ और अमृता के बेटे इब्राहिम अली के साथ फिल्म बनाएंगे। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें