Ramayana: सनी देओल बनेंगे नितीश तिवारी की रामायण में भगवान हनुमान! जाने कब शुरू होगी शूटिंग

Shivkishore | Monday, 29 Jan 2024 01:29:27 PM
Ramayana: Sunny Deol will play Lord Hanuman in Nitish Tiwari's Ramayana! Don't know when the shooting will start

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में कॉफी समय से रामायण बनने पर चर्चा चल रही है और ये फिल्म नितीश तिवारी बना रहे है। इसके लिए भगवान हनुमान के रोल के लिए सनी देओल के साथ बातचीत हुई है। पिछले कई महीनों में रामायण की कास्ट के बारे में काफी कुछ कहा भी जा रहा है और सुना भी जा रहा है।

ऐसे में खबरे है की अब चार महीने की लंबी चर्चा के बाद सनी देओल को रामायण में भगवान हनुमान के रोल के लिए कन्फर्म कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक नितीश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल का रोल फिक्स हो गया है। वह इस रोल के लिए राजी हो चुके हैं।

कहा जा रहा है सनी देओल जिंदगी में एक बार भगवान हनुमान का रोल निभाने का मौका पाकर बहुत एक्साइटेड हैं। यह तो भगवान की खुद सेट की गई स्टार कास्ट है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सनी देओल मई 2024 में रामायण पार्ट वन में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे। 

pc- navbharat

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.