Rakul-Jackie Wedding: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी के रस्में शुरू, इस तारीख को बंधेंगे बंधन में

Shivkishore | Friday, 16 Feb 2024 01:21:38 PM
Rakul-Jackie Wedding: Rakul Preet and Jackky Bhagnani's wedding rituals begin, will tie the knot on this date

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में एक और बड़ी शादी की चर्चा शुरू हो चुकी हैं और ये शादी करने जा रहे हैं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता जैकी भगनानी। जी हां दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं और ये दोनाें जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुरुवार को जैकी भगनानी के घर पर ढोल नाईट का आयोजन हुआ है। 

ऐसे में खबरें हैं की यहां रकुल भी सज-धजकर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचीं थी। जानकारी के अनुसार रकुल और जैकी 21 फरवरी को गोवा में एक सादे समारोह में परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधेंगे। यह शादी बड़े पैमाने पर नहीं होगी।  

बता दें की रकुल और जैकी काफी वक्त से एक साथ हैं। दोनों की डेटिंग की खबरें भी खूब पढ़ने और सुनने को मिली थी और अब दोनों ने शादी का फैसला भी किया है। बता दंे की इन दोनों के बीच प्यार की शुरूआत भी गोवा से ही हुई थी। 

pc- hindustan


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.