Rajinikanth: जेलर में धमाल मचाने के बाद रजनीकांत की नई फिल्म का टीजर हुआ आउट

Shivkishore | Tuesday, 14 Nov 2023 01:19:54 PM
Rajinikanth: After creating a stir in Jailer, the teaser of Rajinikanth's new film is out.

इंटरनेट डेस्क। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जिस नाम की आंधी चलती है वो कोई और नहीं रजनीकांत है। जी हां हाल ही में फिल्म जेलर में धमाल मचाने के बाद थलाइवा रजनीकांत फिर से धमाल मचाने को तैयार है। बता दे की जल्द ही उनकी नई फिल्म आने को है। बता दें की उनकी अगली फिल्म लाल सलाम का टीजर रिलीज कर दिया गया, जिसकी चर्चा हो रही है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसे रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत भी हैं। टीजर रिलीज के बाद से ही ट्विटर पर लाल सलाम की चर्चा हो रही है।

बता दें की इस फिल्म में रजनीकांत एक्सटेंडेड कैमियो में नजर आएंगे। टीजर में शुरूआत में क्रिकेट मैच दिखाया गया है। कमेंटेटर अनाउंस करते दिखता है कि यह सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि युद्ध है। टीजर में कुछ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक भी है, जिसके बीच कहीं दंगे हो जाते हैं और लोग मरते हुए रोते हुए नजर आते हैं। इसी बीच मोइद्दीन भाई के रूप में रजनीकांत की एंट्री होती है। 

youtube



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.