Pushpa 2: The Rule ने ओशिनिया में बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड, कर डाला है इतने लाख डॉलर का बिजनेस

Hanuman | Tuesday, 03 Dec 2024 01:15:10 PM
Pushpa 2: The Rule has set a new earning record in Oceania, has done business of so many million dollars

इंटरनेट डेस्क। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रूल सुपरहिट फिल्म - पुष्पा: द राइज के बहुप्रतीक्षित सीक्वल ने ओशिनिया में सात लाख डॉलर की कमाई कर एक नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करवा लिया है। 

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पुष्पा 2:द रूल रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ रही है और दुनियाभर में दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। पुष्पा 2:द रूल के प्री-सेल्स ने दर्शकों को अपनी ग्रिपिंग कहानी, दमदार परफॉर्मेंस और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस से मंत्रमुग्ध कर दिया है। भारतीय फिल्मों के लिए एक अहम अंतरराष्ट्रीय बाजार ओशिनिया में मिली बड़ी सफलता ने पुष्पा फ्रेंचाइजी की वैश्विक लोकप्रियता को साबित कर दिया है।

फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। सोशल मीडिया हैंडल पर निर्माताओं ने बताया कि पुष्पा2: द रूल ने ओशिनिया में $700 के कमाए हैं। ये यहां पर किसी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी कमाई। 

PC: smartprix
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.