Prabhas: प्रभास की नई फिल्म Project-K का पोस्टर आया सामने, नजर आए सुपरहीरो के अंदाज में

Shivkishore | Thursday, 20 Jul 2023 12:05:07 PM
Prabhas: The post of Prabhas' new film Project-K surfaced, seen in superhero style

इंटरनेट डेस्क। पिछले महीने प्रभास की फिल्म आदिपुरुष आई थी जो कॉफी विवादों में रही थी। इसके बाद अब उनकी नई फिल्म ‘प्रोजेक्ट-के’ से उनका लुक आउट किया गया है। इस फिल्म  को लेकर प्रभास के फैंस उत्साहित भी हैं। इस फिल्म में पहली बार उनकी और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी।

मीडिया रिपाटर्स की माने तो इस फिल्म में पूरी स्टारकास्ट की झलक 21 तारीख को फैंस को देखने को मिलेगी। इस फिल्म को लेकर वैजयंती मूवीज ने फिल्म से प्रभास का पहला लुक ऑडियंस के सामने आउट कर दिया है।

हाल ही में वैजयंती मूवीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट से प्रभास का लुक शेयर किया है। इसमें वो बढ़े हुए बालों के साथ और देखने में एक सुपरहीरो सूट में नजर आ रहे है। प्रभास अपने फर्स्ट पोस्टर में काफी रिबेलियस लग रहे हैं।

pc- deccanherald.com


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.