Photos : मौनी रॉय लगी बला सी खूबसूरत

varsha | Thursday, 23 Feb 2023 04:34:42 PM
Photos : Mouni Roy looks very beautiful

एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने शानदार किरदार से सबको दीवाना बना देती है। मौनी रॉय आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। आइए देखते है उनके फोटोज। 

 1. मौनी रॉय साड़ी में

मौनी रॉय अपने हर लुक से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। 

2. फाल्गुनी शेन पीकॉक की साड़ी 
मौनी ने फाल्गुनी शेन पीकॉक की बेज कलर की नेट की साड़ी पहनी है।

3. साड़ी को चांदी के धागे की कढ़ाई से सजाया गया था
 
इस साड़ी में चांदी के धागे की कढ़ाई और उसके गले के ब्लाउज में भी मैचिंग जटिल कढ़ाई का वर्क है ।

4. पंखों के विवरण ने ध्यान खींचा
 
मौनी की इस साड़ी में पल्लू की हेमलाइन में मैचिंग फेदर ऐड किए गए , जो उन्हें और भी स्टाइलिश लुक दे रहे है ।

5. बाल और मेकअप

 
 मौनी ने नेचुरल टोन मेकअप किया।  
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.