Parineeti-Raghav wedding: परिणीति और राघव पहुंचे उदयपुर, 24 सितंबर को होगी दोनों की शादी

Shivkishore | Friday, 22 Sep 2023 11:48:22 AM
Parineeti-Raghav wedding: Parineeti and Raghav reached Udaipur, both will get married on September 24.

इंटरनेट डेस्क। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में होने जा रही है। इसी बीच शुक्रवार की सुबह परिणीति और राघव उदयपुर पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। आज परिणीति की चूड़ा सेरेमनी और संगीत सेरेमनी है।

खबरों की माने तो दोनों के चेहरे पर शादी की एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रही है। परिणीति और राघव ने एयरपोर्ट पर मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर स्माइल किया और फोटोज भी दिए। वहीं उदयपुर में लेक पैलेस और लीली पैलेस को शादी के लिए सजा दिया गया है। 

बता दें कि शादी से पहले के फंक्शन राघव के घर दिल्ली में हुए है। जिसमें सूफी नाइट, अरदास शामिल हैं। गुरुद्वारे में अरदास के दौरान की दोनों की फोटो भी सामने आई है। खबरों की माने तो परिणीति शादी में अपने दोस्त और बॉलीवुड के पॉपुलर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहनेंगी। 

pc- herzindagi.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.