Paresh Rawal पहली बार करेंगे ऐसी फिल्म में काम, 25 से ज्यादा कलाकार आएंगे नजर

Hanuman | Monday, 23 Oct 2023 12:41:41 PM
Paresh Rawal will work in such a film for the first time, more than 25 actors will be seen

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल ने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई है। अब इस अभिनेता का आगमी फिल्म वेलकम टू द जंगल में शानदार अभिनय देखने को मिलेगा। उनकी इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी।

खबरों के अनुसार, बॉलीवुड के स्टार अभिनेता परेश रावल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वेलकम टू द जंगल के लिए नैरेशन हो चुकी है। इसमें कलाकारों की बहुत बड़ी फौज नजर आएगी। उन्होंने इस दौरान कहा कि वह अपनी जिंदगी में पहली बार इतनी बड़ी फिल्म काम करने जा रहे हैं, जिसमें 25 से ज्यादा बड़े-बड़े कलाकार होंगे।

उन्होंने बताया कि ये बहुत ही महंगी फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग सऊदी अरब में होने वाली है। इस साल के आखिरी माह में वेलकम टू द जंगल की शूटिंग शुरू की जाएगी। हालांकि अभी तक जानकारी नहीं मिली है कि इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा।

PC: imdb



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.