- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले पर भारत ही नहीं बल्कि बाहर भी लोग अफसोस जाता रहे हैं। खासकर सोशल मीडिया में लोग लगातार अपने दुख व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान की एक्ट्रेस हानिया अमीर का भी नाम शामिल हो गया है। एक्ट्रेस ने आतंकी हमले पर अपना दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मरने वाला कौन से देश का नागरिक है मानवता को सबसे ऊपर रखना चाहिए।
आतंकी हमले की निंदा
आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए लिखा कि किसी भी जगह हुई त्रासदी हमारे लिए भी कुछ वैसे ही है। उन्होंने लिखा कि इस हमले में प्रभावित हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और आप सब का दुख में हम सब भागीदार हैं। इसके आगे उन्होंने लिखा कि जब निर्दोषों की हत्या की जाती है तो दर्द सिर्फ उनको नहीं होता बल्कि सबको होता है।
बॉलीवुड स्टार्स ने भी जाहिर किये हैं अफसोस
बता दें कि बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस आतंकवादी हमले की निंदा की है और पीड़ितों के परिवार तक अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की है। इन अभिनेताओं में शाहरुख खान सलमान खान आलिया भट्ट अनुष्का शर्मा अक्षय कुमार और करीना कपूर खान जैसे बड़े सितारों का नाम शामिल है।
PC : livehindustan