- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पुरस्कारों की लिस्ट में अब एक ओर अवॉर्ड का नाम जुड़ गया है। शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशेष पहचान बना चुके अमिताभ बच्चन को अब लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया गया है। अमिताभ बच्चन को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को प्रदान किया गया है।
अमिताभ बच्चन ने ये पुरस्कार मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिला। मैंने कभी भी खुद को इस तरह के काबिल नहीं समझता। आपको बता दें कि दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार को मंगेशकर परिवार ने लता मंगेशकर की याद में वर्ष 2022 में देना शुरू किया था।
ये पुरस्कार पीएम मोदी को भी मिल चुका है। सबसे पहले उन्हीं को ये पुरस्कार दिया गया था। इसके बाद इस पुरस्कार से साल 2023 में लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को सम्मानित किया गया था। अब इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ गया है।
PC: .abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें