अब इस फिल्म में देखने को मिलेगा Abhitabh Bachchan के अभिनय का जलवा

Hanuman | Wednesday, 04 Oct 2023 01:14:28 PM
Now Abhitabh Bachchan's acting prowess will be seen in this film

इंटरनेट डेस्क। महानायक अमिताभ बच्चन ने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी बादशाहत साबित की है। फिल्म में उनका अभिनय देखने के लिए प्रशंसक उत्सुक रहते हैं।

बॉलीवुड का ये दूसरा सुपरस्टार एक बार फिर से एक फिल्म में अपने अभिनय का जलवा दिखाता हुआ नजर आएगा। अब उनका दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत के साथ फिल्म थलाइवर 170 में अभिनय देखने को मिलेगा।

हाल ही में रजनीकांत की अगली फिल्म थलाइवर 170 का ऐलान हुआ था। इस फिल्म के साथ अब बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। वाईएलसीए प्रोडेक्शन हाउस ने सोशल मीडिया के माध्यम से रजनीकांत की थलाइवर 170 को लेकर जानकारी दी है। इसके साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया गया है। इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन की तस्वीर के पीछे फिल्म का टाइटल भी लिखा हुआ नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि अमिताभ और रजनीकांत इससे पहले अंधा कानून (1983) और गिरफ्तार (1985) में  एक साथ अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। 

PC: telegraphindia



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.