Khalnayak 2: सुभाष घई ने लिया खलनायक 2 बनाने का फैसला, संजय दत्त की होगी ग्रैंड एंट्री

Shivkishore | Wednesday, 23 Aug 2023 12:14:13 PM
Khalnayak 2: Subhash Ghai decided to make Khalnayak 2, Sanjay Dutt will have a grand entry

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में झंडे़ गाड़ रही है। इस फिल्म की सफलता के बाद अब कई मेकर्स अपनी पुरानी सफल फिल्मों का सिक्वल बनाने की सोचने लगे है। इनमें से ही एक है सुभाष घई जो अपनी सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ का सीक्वल बनाने जा रहे है।

खबरों की माने तो सुभाष घाई ने ‘खलनायक-2’ की घोषणा कर दी है। सुभाष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, लिखा ‘अगर मीडिया आज भी ‘खलनायक’ के बारे में बात कर रहा है और यंग जनरेशन संजय दत्त के किरदार बल्लू बलराम के साथ कनेक्ट करते हुए इसका सीक्वल बनाने की मांग कर रहे हैं। तो हमारे पास डबल एनर्जी के साथ ‘खलनायक 2’ ना बनाने की कोई वजह ही नहीं हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुभाष घई ने बताया की ‘गदर-2 की सफलता के बाद कई मैसेज आए कि मैं खलनायक-2 क्यों नहीं बना रहा? तो अब हम इस पर काम करने जा रहे हैं और आपको जल्द ही इस बारे में खबर मिलेगी।

pc- primevideo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.