- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को लिखे एक पत्र के कारण चर्चा में आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस पत्र के माध्यम से कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह समर्थन देगा।
इस पत्र को पाकिस्तान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रह है। इससे पहले दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध बने हुए हैं। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तो अमेरिका पर पाक सेना और तत्कालीन विपक्ष के साथ मिलकर उन्हें पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं।
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद किसी अमेरिकी राष्ट्रपति और पाकिस्तानी पीएम के बीच ये इस प्रकार का पहला सीधा संवाद था। शाहबाज शरीफ हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं।
PC: businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें