- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में रणबीर कपूर स्टार फिल्म एनिमल ने जहां कमाई के मामले में झंडे गाड़े है वहीं अब इस फिल्म को लेकर औरंगाबाद में ‘अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में जावेद अख्तर ने फिल्म को लेकर बड़ी बात बोल दी। उन्होंने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता को खतरनाक बताया और दर्शकों की जिम्मेदारी तय की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जावेद अख्तर ने फिल्म ‘एनिमल’ का नाम लिए बगैर कहा, अगर कोई ऐसी फिल्म है, जिसमें एक आदमी, औरत से उसके जूते चूमने को कहता है या महिला को थप्पड़ मारना सामान्य बात समझता है और वह फिल्म सुपरहिट हो जाती है, तो यह खतरनाक है।
जावेद अख्तर ने इस तरह की फिल्मों और गानों को हिट बनाने के लिए दर्शकों को जिम्मेदार ठहराया। वे बोले, आज फिल्ममेकर से ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी दर्शकों पर है। आप किस तरह की फिल्में देखते हैं, उसके लिए आप जिम्मेदार हैं।
pc- jansatta