- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार शुरू हो चुका है और शुरू हो चुका है रंग और गुलाल का खेल। ऐसे में रंग और गुलाल के इस त्योहार पर आपकों भी हर कोई गुलाल लगाएगा रंग लगाएगा। ऐसे में ये रंग आपके बालों में भी जाएगा और उनकों नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में आप तेल का इस्तेमाल करके बालों को बचा सकते है।
नारियल का तेल
आपकों बालों को बचा के रखने के लिए नारियल का तेल हल्का गर्म करना है और उसके बाद उससे रात में स्कैल्प की अच्छे से मालिश करनी है। बाल अच्छे से तेल से कवर हो जाना चाहिए। जिससे कलर बालों में भरे नहीं।
बादाम का तेल
इसके अलावा आप बालों में विटमिन-ई से भरपूर बादाम का तेल भी लगा सकते है। ये आपके बालों को प्रोटेक्शन देगा। साथ ही आपके बालों में कलर भी नहीं चढ़ने देगा। ऐसे में रात में बालों में तेल की मालिश करें।