- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में शॉटगन के नाम से जाने पहचाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक अपना नाम कमाया है। 15 जुलाई 1946 में पैदा हुए शत्रुघ्न सिन्हा आज अपना जम्नदिन मना रहे। लेकिन बॉलीवुड में शत्रुघ्न को असली पहचान सुभाष घई की 1979 में आई फिल्म ‘कालीचरण’ से मिली थी।
शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर और सुभाष घई निर्देशित यह पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में शत्रुघ्न-सुभाष के अलावा फिल्म की हीरोइन रीना रॉय की किस्मत रातों रात चमक गई थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो फिल्म के प्रोड्यूसर एनएन सिप्पी को इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना को लेना था। जबकि फिल्म के डायरेक्टर इसे शत्रुघ्न सिन्हा के साथ करना चाहते थे। हालांकि बाद में सुभाष घई एनएन सिप्पी राजी हो गए। लेकिन जब प्रोड्यूसर राजेश खन्ना के पास पहुंचे तो राजेश खन्ना ने डेट्स को लेकर मना कर दिया। इसके बाद एनएन सिप्पी ने सुभाष घई को इस फिल्म को शत्रुघ्न सिन्हा के साथ करने के लिए कह दिया और इस तरह शत्रुघ्न कालीचरण के लीड एक्टर बनने में कामयाब हो गए।
pc- aaj tak