Gadar 2: फिल्म गदर-2 का मोशन पोस्टर रिलीज, तारा सिंह और जीत दिखे अब इस अंदाज में...

Shivkishore | Saturday, 22 Jul 2023 11:49:24 AM
Gadar 2: Motion poster release of film Gadar-2, Tara Singh and Jeet are now seen in style...

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर-2 का लोगों को बड़ी ही बेसबरी के साथ इंतजार है। जैस जैसे फिल्म के रिलीज के दिन नजदीक आते जा रहे है वैसे ही लोगों धेर्य भी अब जवाब देने लगा है। लोगों को जल्द से ये फिल्म देखने का इंतजार है। सनी देओल और अमीषा पटेल की 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ का गदर 2 रीमेक है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो फिल्म के मेकर्स ने शुक्रवार को इसका एक और नया मोशन पोस्टर रिलीज किया कर दिया है। इस पोस्टर में सनी और उत्कर्ष शर्मा बॉर्डर पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें की फिल्म में सनी, तारा सिंह और उत्कर्ष उनके बेटे जीत के रोल में नजर आएंगे।

वहीं पोस्टर को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, अपने देश और परिवार की रक्षा के लिए, हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है ये तारा सिंह। आपको बता दें की ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसी दिन अक्षय कुमार ओर ओहमायगॉड 2 रिलीज होगी।

pc- .republicworld.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.