Film Jailer: रजनीकांत की फिल्म ने की छप्पर फाड़ कमाई, 4 दिनों में कमाए 300 करोड़

Shivkishore | Monday, 14 Aug 2023 11:55:54 AM
Film Jailer: Rajinikanth's film earned a lot, earned 300 crores in 4 days

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत की फिल्म जेलर ने चार दिनों में छप्परमफाड़ कर कमाई हैं। इस फिल्म ने चार दिनों में ही कमाई के मामले में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मीडिया रिपाटर्स की माने तो फिल्म ने चौथे दिन वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। 

आपको बता दें की रजनीकांत की इस फिल्म को चारों भाषाओं तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिन्दी में रिलीज किया गया है। इस फिल्म ने रविवार को कुल 38.00 करोड़ के आसपास की कमाई की है। वहीं इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी छप्पफाड़ के कमाई हो चुकी थी। 

फिल्म जेलर ने पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 5.95 करोड़ और चौथे दिन करीब 38.00 करोड़ की कमाई करते हुए चार दिनों में 146.40 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। वहीं इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने चार दिनों में वर्ल्डवाइडड 300 करोड़ की कमाई कर डाली है। 

pc- aaj tak



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.