Film Adipurush: निर्देशक ओम राउत का कृति को किस करना पड़ा भारी, एक बार फिर विवादों में आई फिल्म...

Shivkishore | Thursday, 08 Jun 2023 12:49:52 PM
Film Adipurush: Kriti had to kiss director Om Raut, once again the film came into controversy...

इंटरनेट डेस्क। फिल्म आदिपुरूष रिलीज से पहले ही कई बार विवादों में घिर चुकी है और अब जब रिलीज में कुछ ही दिन बचे है तो एक बार फिर से इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत को लेकर नया विवाद हो गया है। जानकारी के अनुसार फिल्म का दूसरा ट्रेलर लांच हो गया है। 

इसके बाद निर्देशक ओम राउत और अभिनेत्री कृति सेनन को 7 जून को तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में साथ स्पॉट किया गया, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक वीडियो में ओम राउत मंदिर के बाहर कृति को गुडबॉय किस करते नजर आ रहे है और यहीं से एक बार फिर विवाद की शुरूआत हो चुकी है।

इस गुडबॉय किस के कारण ही वह विवादों में घिर गए है। इस वीडियो को लेकर ओम राउत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जाने से पहले कृति ओम राउत से मिलने जाती है और कृति को गले लगा के ओम गाल पर किस करते हैं। ओम द्वारा मंदिर प्रंगण में ऐसा करने से कई सवाल उठा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि मंदिर के पास ऐसा करके धार्मिक आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।

pc- twitter.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.