Fighter: एक्शन सीन के मामले में पठान को पीछे छोड़ेगी फाइटर, स्टंट डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Shivkishore | Friday, 02 Jun 2023 12:01:28 PM
Fighter: Fighter will leave Pathan behind in action scene, stunt director made a big disclosure

इंटरेनट डेस्क। बॉलीवुड में अपने निर्देशन का लोहा मनवा चुके सिद्धार्थ आनंद के सितारे अभी बुलंदियों पर है। उनकी फिल्म पठान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब वो अपनी आने वाली नई फिल्म के लिए इससे भी ज्यादा मेहनत कर रहे है। सिद्धार्थ आनंद चाहते है की उनकी आने वाली नई फिल्म पठान से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर हो।

खबरों की माने तो सिद्धार्थ अपनी आगामी फिल्म फाइटर पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि निर्देशक सिद्धार्थ चाहते है की इस फिल्म को पठान से भी बड़ा बनाया जाए।

फिल्म फाइटर के लिए सिद्धार्थ की योजना के बारे में बात करते हुए एक्शन और स्टंट डायरेक्टर परवेज शेख ने कहा की मेकर्स ने आग, विस्फोट, हेलिकॉप्टर,लड़ाकू विमानों के साथ एक्शन दृश्यों की शूटिंग की है। उन्होंने कहा की सिद्धार्थ चाहते है की फाइटर का एक्शन पठान से भी अलग लेवल का हो।

pc- hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.