- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के जानेमाने हास्य कलाकार जूनियर महमूद ने दुनिया को अलविदा बोल दिया है। इस स्टार अभिनेता का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
नौनिहाल, कारवां, हाथी मेरे साथी, मेरा नाम जोकर, सुहाग रात, ब्रह्मचारी, कटी पतंग, हरे रामा हरे कृष्णा, गीत गाता चल, इमानदार, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, आज का अर्जुन, गुरुदेव आदि बॉलीवुड फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखाने वाले जूनियर महमूद लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। इस अभिनेता का मूल नाम नईम सैय्यद था। उनका जन्म 1956 में हुआ था।
इस अभिनेता ने 09 साल की उम्र में फिल्म मोहब्बत जिंदगी है (1966) से बतौर बाल कलाकार अपना अभिनय कॅरियर शुरू किया था। उन्होंने एक बार महमूद के फेमस गाने हम काले हैं तो क्या हुआ पर जमकर डांस किया। इससे प्रभावित होकर महमूद नईम को जूनियर महमूद का टाइटल दे दिया। जूनियर महमूद ने 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।
PC: zeenews