Don-3: शाहरुख नहीं अब रणवीर सिंह बढ़ाएंगे डॉन की विरासत को आगे, अमिताभ, किंग खान के बाद फिल्म के तीसरे हीरों होंगे

Shivkishore | Friday, 11 Aug 2023 12:52:48 PM
Don-3: Not Shah Rukh, now Ranveer Singh will carry forward the legacy of Don, Amitabh will be the third hero of the film after King Khan

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी डॉन में अब आपको शाहरुख नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह अब आपको बॉलीवुड हीरों रणवीर सिंह नजर आएंगे। बता दें की अब डॉन का नया युग शुरू होने जा रहा है। हाल ही में मेकर्स ने डॉन 3 का टीजर भी रिलीज किया और फिल्म में रणवीर सिंह के होने की जानकारी दी। 

आपको बता डॉन में सबसे पहले अमिताभ बच्चन नजर आए थे। अमिताभ की फिल्म के कई सालों बाद डॉन में शाहरुख खान नजर आए जो डॉन फ्रेंचाइज में दो बार दिखें, लेकिन अब रणवीर तीसरे एक्टर होंगे, जो इस विरासत को आगे बढ़ाएंगे और फिल्म में डॉन का रोल प्ले करेंगे। 

वहीं रणवीर सिंह के शाहरुख खान को रिप्लेस करने की बात पर फैंस ने डॉन 3 में रणवीर को लेने पर नाराजगी जताई। वहीं, अब एक्टर ने फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

pc- mensxp.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.