- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 का अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और सौरभ मिश्रा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने वल्र्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर चार सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
भारतीय और ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़ों को जोडऩे पर इस फिल्म ने 24वें दिन तक वल्र्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 405 करोड़ 41 लाख रुपए का बिजनेस कर लिया है। खबरों के अनुसार, कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का ओपनिंग डे कलेक्शन 35 करोड़ रुपए रहा था।
इस फिल्म ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस कर अपनी लागत निकाल ली थी। बॉलीवुड की इस फिल्म कुल बजट 150 करोड़ रुपए था। इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 58 करोड़ रुपए की कमाई की। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म भूल भुलैया 3 कितने करोड़ का कुल बिजनेस करने में सफल रहेगी।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें