- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के पांच दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब सभी के सामने आ गया है। फिल्म ने पांच दिनों में कुल 47.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन 7.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
खबरों के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं दूसरे दिन 7, तीसरे दिन 9.75 करोड़ , चौथे दिन 14 करोड़ और पांचवे दिन 7.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफस कलेक्शन किया है। आज ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
सनी देओल की इस फिल्म को हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से अच्छा रिस्पोंस मिलता नजर आ रहा है। हालांकि फिल्म को गदर 2 जैसे सफलता नहीं मिलती नजर आ रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए थे।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें