- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के पहले वीकेंड में देश के बॉक्स ऑफिस पर कमाई आंकड़ा भी सभी के समाने आ चुका है।
खबरों के अनुसार, फिल्म ने पहले वीकेंड में भारतीय बाजार में 10.45 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में कंगना रनौता ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का शानदार किरदार निभाया है। फिल्म इमरजेंसी की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब देश में पीएम इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इमरजेंसी लागू हुई थी। ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
खबरों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। शनिवार को दूसरे दिन 3.6 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म ने 4.35 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी शानदार अभिनय दर्शकों को देखने को मिला है।
PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें