Box office collection: अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

Hanuman | Monday, 03 Feb 2025 12:31:06 PM
Box office collection: Akshay Kumar's film Skyforce crossed the 100 crore mark

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स का बाॅक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने भारतीय बाजार में 100 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस कर लिया है। लम्बे समय बाद अक्षय कुमार की किसी फिल्म ने सौ करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है। \

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की इस फिल्म ने सात दिनों भारतीय बाजार में 86.5 करोड़ रूपए की कमाई की थी। फिल्म में आठवें दिन 3 करोड़, नौवें दिन 5 करोड़ और 10वें दिन 5.57 करोड़ की कमाई कर कमाई का आंकड़ा सौ करोड़ के पार पहुंचाया।  

इन कलाकारों ने दिखाया है शानदार अभिनय
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया का शानदार अभियन दर्शकों को देखने को मिला है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के किरदार नजर आए हैं। स्क्वाड्रन लीडर देवय्या और भारतीय वायु सेना के अन्य सदस्यों की सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अक्षय कुमार की इस फिल्म कोगणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को रिलीज किया गया था। 

PC: divyahimachal



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.