- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशेष पहचान बना ली है। बॉलीवुड में अपनी बादशाहत साबित कर चुके सैफ अली खान अब तेलगु सिनेमा में अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। वह अब फिल्म देवरा पार्ट 1 से तेलगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। देवरा पार्ट 1 से सैफ अली खान एक खूंखार विलेन की भूमिका में निभाते हुए नजर आएंगे। इसमें उनकी टक्कर जूनियर एनटीआर से होगी।
सैफ अली खान ने इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने बताया कि ईमानदारी से कहूं तो, जैसा कि मैंने कहा, मैं बहुत एक्साइटेड था कि मुझे दक्षिण में इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला है।
इस दौरान सैफ अली खान ने बोल दिया कि साउथ इंडस्ट्री ने हमें कई फिल्में दी हैं और मुझे लगता है कि फ्यूचर में और भी ब्लॉकबस्टर फिल्में हमें मिलेंगी। सैफ अली खान बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखा चुके हैं।
PC: indiatvnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें