- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने शानदार अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई है। इनकी गिनती भी आज बॉलीवुड के स्टार अभिनेताओं में होती है। इस अभिनेता को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है।
खबर ये है कि नाना पाटेकर अब सिंगिग रियालिटी शो इंडियन आईडल में शिरकत करेंगे। भारतीय टेलीविजन पर पहली बार बॉलीवुड के स्टार अभिनेता नाना पाटेकर किसी रियलिटी शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह सिंगिंग फॉर्मेट, ‘इंडियन आइडल 15’ पर दर्शकों का दिल खुश करने आएंगे।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला यह शो एक स्पेशल एपिसोड ‘बेबाक नाना’ में उनकी विरासत को सेलिब्रेट करेगा। इस शो में वह आगामी फिल्म ‘वनवास’ के कलाकार उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और निर्देशक अनिल शर्मा भी के साथ मौजूद होंगे। दर्शकों केा इस शो का इंतजार रहेगा। नाना पाटेकर अभी तक बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं।
PC: m.imdb
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें