Bollywood: अब इस फिल्म में हुई Sanjay Dutt की एंट्री, देखने को मिलेगा खूंखार रोल

Hanuman | Monday, 09 Dec 2024 02:49:52 PM
Bollywood: Now Sanjay Dutt has entered this film, you will get to see a dangerous role

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त ने शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। अब दर्शकों को एक फिल्म में उनका खूंखार रोल देखने को मिलेगा। संजय दत्त की आगामी फिल्म बागी 4 से उनका खूंखार लुक रिलीज हो गया है।

एक्शन थ्रिलर बागी फ्रेंचाइजी की आगामी बागी 4 का ऐलान कुछ दिन पहले हुआ था। टाइगर श्राफ फिल्म बागी ,बागी 2 और बागी 3 में अभिनय देखने को मिला है। इसके चौथे पार्ट में भी टाइगर का अभिनय देखने को मिलेगा। बागी 4 में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता संजय दत्त की एंट्री हो गई है। इस फिल्म से संजय दत्त का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है।

टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठा दिया है। बॉल्ीवुड के इस स्टार अभिनेता ने संजय दत्त का एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें संजय दत्त खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में संजय दत्त एक लडक़ी का शव लिए कुर्सी पर बैठकर खून से लथपथ चीख रहे हैं। ये फिल्म 05 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PC:  caknowledge
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.