- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पहले ही दिन दर्शकों को ये फिल्म केवल 99 रुपए में ही देखने को मिलेगी। खबरों के अनुसार, शुक्रवार को सिनेमा लवर डे मनाया जाएगा। इस दिन देशभर में ज्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में 99 रुपए में फिल्म दिखाई जाएगी।
इसी के तहत बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी शुकवार को केवल 99 रुपए में ही देखने को मिलेगी। कंगना रनौत की इस फिल्म की कहानी साल 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में अपने अभिनय का जलवा दिखाती नजर आएंगी।
फिल्म में बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक का भी अभिनय देखने को मिलेगा। फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे।
PC: businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें