Birthday Special: हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में इस प्रकार बनाई अपनी पहचान, यहां से पूरी की शिक्षा, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

Hanuman | Wednesday, 16 Oct 2024 03:14:05 PM
Birthday Special: This is how Hema Malini made her mark in Bollywood, completed her education from here, know interesting things related to her

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के आमानकुंडी में हुआ था। हेमा मालिनी का संबंध फिल्मी परिवार से रहा है। उनकी मां जया चक्रवर्ती फिल्म निर्माता थीं।

वहीं उन्होंने बॉलीवुड के स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र के साथ विवाह किया था। बॉलीवुड की इस स्टार अभिनेत्री ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई से पूरी की। उन्होंने अपने अभियन कॅरियर की शुरुआत 1968 में राजकपूर के साथ सपनों का सौदागर फिल्म के साथ किया। हालांकि ये फिल्म टिकट खिडक़ी पर असफल साबित हुई। उन्हें बॉलीवुड में पहली सफलता वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म जॉनी मेरा नाम से मिली। इसमें उनके साथ अभिनेता देवानंद मुख्य भूमिका में थे। 

सीता और गीता सिने कॅरियर के लिए साबित हुई मील का पत्थर
इसके बाद रमेश सिप्पी की वर्ष 1971 में प्रदर्शित फिल्म अंदाज में उन्हें काम करने का मौका मिला। वहीं वर्ष 1972 में रमेश सिप्पी की ही फिल्म सीता और गीता उनके सिने कॅरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इसके बाद तो उन्होंने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी बादशाहत साबित की। 

धर्मेन्द्र के साथ इन फिल्मों में किया है नाम
उन्होंने पति धर्मेन्द्र के साथ बहुत से फिल्मों में काम किया। उनकी कई फिल्मों में राजेश खन्ना के साथ भी जोड़ी बनी। उन्हें धर्मेन्द्र के साथ ड्रीम गर्ल, चरस, आसपास, प्रतिज्ञा,राजा जानी,रजिया सुल्तान,अली बाबा चालीस चोर,बगावत ,आतंक,द बर्निंग ट्रेन ,दोस्त आदि फिल्मों में एक साथ काम करने का मौका मिला। 

PC:  patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.