Birthday Special: केवल तीन साल की उम्र में ही ऐसा करने लगे थे सोनू निगम, इस फिल्म से बॉलीवुड में मिली विशेष पहचान

Hanuman | Tuesday, 30 Jul 2024 01:07:38 PM
Birthday Special: Sonu Nigam started doing this at the age of only three years, got special recognition in Bollywood with this film

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के जानेमाने पाश्र्वगायक सोनू निगम का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद शहर में हुआ। पिता माता-पिता गायक होने के कारण बचपन से ही सोनू निगम का रूझान संगीत की ओर था।

इसी कारण तो सोनू निगम का अपने माता-पिता की तरह गायक बनने का सपना था। खबरों के अनुसार, सोनू निगम ने अपने पिता के साथ केवल तीन साल की उम्र से स्टेज कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। वह 19 वर्ष की उम्र में पाश्र्वगायक बनने का सपना लेकर अपने पिता के साथ मुंबई चले गए थे। 

यहां पर उनको संघर्ष करना पड़ा। जीवन यापन के लिए वह स्टेज पर बॉलीवुड के महान गायक मोहम्मद रफी के गाए गानो के कार्यक्रम पेश करने लगे। सोनू निगम की किस्मत टी.सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की फिल्म बेवफा सनम से चमकी।  गुलशन कुमार ने उनकी प्रतिभा को पहचान कर इस फिल्म में गाने का मौका दिया। इस फिल्म उन्होंने..अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का.. गाना गाकर अपनी पहचान बनाई। 

PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.