- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता जॉन अब्राहम का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 17 दिसंबर 1972 को केरल में हुआ है। अपने शानदार अभिनय के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
आज 52 साल के हो चुके जॉन अब्राहम ने अपने कॅरियर की शुरूआत मॉडलिंग से की। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला। बतौर अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने सिने कॅरियर की शुरूआत साल 2003 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म से की। इसके बाद साल 2004 में प्रदर्शित फिल्म धूम जॉन अब्राहम के कॅरियर के लिए वरदान साबित हुई। ये फिल्म टिकट खिडक़ी पर सुपरहिट साबित हुई।
इस फिल्म के लिए तो उन्हें सर्वश्रेष्ठ नेगेटिव किरदार के लिए फिल्म फेयर की ओर से नामांकित भी किया गया। इसके के बाद उन्हें वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म गरम मसाला में अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला। वह बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखा चुके हैं।
PC: filmfare
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें