- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता इमरान हाशमी का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आ ही के दिन यानी 24 मार्च, 1979 को हुआ था। महशूर फिल्मकार महेश भट्ट के भांजे इमरान हाशमी ने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
इमरान हाशमी फिल्मी परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता अनवर हाशमी अभिनेता थे। दादी पूर्णिमा चालीस के दशक की एक लोकप्रिय अभिनेत्री रही हैं। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपना फिल्मी कॅरियर बतौर सहायक निर्देशक वर्ष 2002 में प्रदर्शित विक्रम भट्ट की फिल्म ‘राज’ से किया था।
वहीं बतौर अभिनेता उन्होंने साल 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘फुटपाथ’ से डेब्यू किया था। वर्ष 2004 में े बनी फिल्म ‘मर्डर’ से उन्होंने बतौर अभिनेता अपनी विशेष पहचान बनाई। उनकी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद इमरान हाशमी की छवि फिल्म इंडस्ट्री में ‘किसिंग किंग’ के रूप में बन गई। इसके बाद उनका फिल्म आशिक बनाया आपने में शानदार अभिनय देखने को मिला। इस फिल्म में उन्होंने तनुश्री दत्ता के बोल्ड और किसिंग सीन फिल्माएं थे। आप उनकी गिनती बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में होती है।
pc: mayapuri
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें