Ashutosh Gowarikar Invites PM Modi: किसकी शादी का कार्ड लेकर पीएम मोदी के घर पहुंच गए डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर, पीएम ने भर दी जाने की....

Shivkishore | Saturday, 01 Mar 2025 03:04:38 PM
Ashutosh Gowarikar Invites PM Modi: Director Ashutosh Gowarikar reached PM Modi's house with whose wedding card, PM asked him to leave.

इंटरनेट डेस्क। फिल्म मेकर और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर अपने बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी करने जा रहे है। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया है। खबरों की माने तो वे पूरी फैमिली के साथ पीएम मोदी को बेटे की शादी का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे।

सूत्र ने बताया कि गोवारिकर का परिवार पीएम मोदी की लीडरशिप और विरासत का बड़ा फैन है और ये न्योता उनके सम्मान में दिए जाने का सबूत है। इस शादी में फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां शामिल होंगी।

इसके अलावा देश के कई दिग्गज बिजनेसमैन और नेता भी कपल को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद देने के लिए शिरकत करेंगे। आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर 2 मार्च को शादी कर रहे हैं। वे मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में नियति कनकिया संग सात फेरे लेने जा रहे हैं। नियति कनाकिया बिजनेसमैन और रियल स्टेट डेवलपर राशेस बाबू भाई कनाकिया की बेटी हैं।

pc- abp news



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.