- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने राजस्थान में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है। इस संबंध में कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने सीएम अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में बड़ा बयान दिया है।
जयराम रमेश ने यहां पर कहा कि कांग्रेस फिर सत्ता में आ रही है, क्योंकि हमने कांग्रेस के लिए जनादेश मांगा है। इस दौरान उन्होंने ये भी बता किया कि राजस्थान में कांग्रेस को बहुत मिलने पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा।
जयराम रमेश ने कहा कि जनादेश मिलने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, यह विधायक तय करेंगे। इस दौरान जयराम रमेश से प्रेसवार्ता में कांग्रेस रिपीट होने के बाद सीएम को भी रिपीट किए जाने को लेकर प्रश्न पूछा गया था।
इस दौरान कांग्रेस नेता नेे बयान दिया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद हमारे संगठन में एक नई एकजुटता दिखाई दी है। इसके बाद पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नतीजे कांग्रेस के पक्ष आए और वहां से भारतीय जनता पार्टी साफ हो गई। भारत जोड़ो यात्रा का प्रभाव राजस्थान में देखने को मिलेगा।
PC: rajexpress