- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवा का असर बरकरार है और उसके कारण ही प्रदेश में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है। पिछले सप्ताह में प्रदेश में बारिश और ओले देखने को मिले थे, जिसके कारण दिन और रात के तापमान में अंतर आया है। वहीं इस बारिश के कारण अभी भी राजस्थान के कई हिस्सों में सुबह-सुबह कोहरा नजर आ रहा है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में तीन-चार दिन हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था। वहीं अभी शाम के समय सर्द हवाओं को दौर जारी है।
वहीं राजस्थान में पिछले सप्ताह हुई बारिश के कारण अब मौसम और ठंडा हो गया है और उसके साथ ही सर्दी भी बढ़ गई हैं। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी।
pc- bhaskar