- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम में बदलाव हो रहा है जहां सर्दी में जो बारिश होनी चाहिए थी वो अब हो रही है। ऐसे में इस बारिश का कोई फायदा तो नहीं है लेकिन नुकसान जरूर हो रहा है। वो ये की जिन किसानों की फसले खेतों में कटकर पड़ी है उन पर बारिश और ओलो की मार पड़ सकती है। राजस्थान में भी पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है और हल्की बोछारे गिर रही है।
आपकों बता दे ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है और इसके सक्रिय होने से दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश समेत देश के अधिकांश हिस्सों में 16 से 20 मार्च तक बारिश होगी इसके साथ ही ओले भी गिर सकते है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाए चलेगी और उसके साथ ही बारशि होगी। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक बारिश होने का अनुमान है।