Weather update: उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बदलेगा मौसम, हो सकती है बारिश, पूर्वी भारत में हीटवेव का रहेगा प्रकोप

Shivkishore | Friday, 21 Apr 2023 07:54:36 AM
Weather update: Weather will change in the states of North West India, it may rain, heatwave will continue in East India

इंटरेनट डेस्क। तेजी से बढ़ती गर्मी और उसके साथ धूप लोगों के लिए जानलेवा हो रही है। इस समय मौसम के हालात यह है की आप 5 मिनट के लिए धूप में खड़े नहीं हो सकते है। साथ ही आप बाइक, स्कूटर से सवारी कर रहे है तो आप गर्म हवा के कारण ही परेशान हो जाएंगे। वहीं कही राज्यों में इस समय आंधी और बारिश का भी अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। हो सकता है की तीन से चार दिनों तक बारिश का दौर देखने को मिल जाए। अगर ऐसा हो जाता है तो वहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल जाएगी। वहीं, पूर्वी भारत के राज्यों के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट किया है।

मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक पूर्वी भारत में हीटवेव का प्रकोप देखा जा सकता है। वहीं तापमान की बात कर ले तो देश के कई राज्यों में 45 डिग्री के आस पास तापमान पहुंच चुका है। जिसके चलते लोगों को अब दिन में भी एसी और कूलर का सहारा लेना पड़ रहा है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.