Weather update: राजस्थान में बदलेगा मौसम, इसी सप्ताह दूसरा पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव

Shivkishore | Tuesday, 14 Mar 2023 11:44:20 AM
Weather update: Weather will change in Rajasthan, second western disturbance will be active this week

इंटरनेट डेस्क। मौसम लगातार बदल रहा है, राजस्थान में पिछले सप्ताह हुई बारिश और ओलो के कारण किसानों की फसले खराब हो गई थी। लेकिन उसके साथ ही अब एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है जिसके चलते आज कई जिलों में बारिश और तेज आंधी चल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे। जिसमें एक आज हो चुका है और उसी के कारण मौसम में परिवर्तन होगा। आंधी के साथ बारिश हो सकती हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।  

मौसम विभाग की माने तो भीलवाड़ा, सिरोही, जालौर, बूंदी, सवाई माधोपुर, नागौर, पाली, बाड़मेर, जयपुर में आज तेज आंधी के साथ बारिश होने के पूरे पूरे आसार हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 16-17 मार्च को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो सकती हैं।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.