- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम बार बार बदल रहा है कभी तेज गर्मी तो कभी सुबह के समय सर्दी और फिर बीच बीच में बारिश से मौसम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। सर्दी का सीजन खत्म हो गया है और उसके साथ ही गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। दिन में धूप इतनी तेज होती है की आप थोड़ी देर भी खुले में खड़े नहीं हो सकते है।
इधर मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में मौसम बदलने के संकेते है। जानकारी के अनुसार गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर संभाग में यह बारिश हो सकती है और शेखावटी में भी इसका असर देखा जा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी की शाम से राजस्थान के उत्तर-पश्चिम बेल्ट में एक्टिव होगा। जिसके चलते बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। बादल छाए रहेंगे और 1 मार्च तक बारिश हो सकती है।