Weather Update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, कई जिलों में होगी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Shivkishore | Saturday, 25 Nov 2023 07:56:49 AM
Weather Update: Weather will change in Rajasthan from today, there will be rain in many districts, orange alert issued

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का जोर बढ़ने वाला है और उसका कारण यह है की प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। बता दें की प्रदेश के कुछ जिलों में आज से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है और उसके कारण सर्दी बढ़ेगी। इस मौसम के बदलने कार कारण पश्चिमी विक्षोभ होगा। 

बता दें की अभी बादल छाने और नमी कम होने से न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री का उछाल आया। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर सहित राजस्थान के कई संभाग में हल्की बारिश के आसार है। इसके असर से मौसम बदलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार 26 नवंबर को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40-60 किमी प्रति घंटे की रहेगी।

pc- tv9hindi.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.