- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है, पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान के तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है। वैसे सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन फिलहाल ये सर्दी सुबह और शाम को ही देखने को मिल रही है। वही दिन का तापमान अभी भी उतार चढ़ाव वाला ही बना हुआ है।
लोगों को अभी भी दिन में छाव की जरूरत पड़ती ही है। वैसे अब प्रदेश के किसी भी ज़िले में 36 डिग्री से अधिक तापमान नहीं है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो इसी के साथ 9 और 10 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंशिक बारिश होने के आसार हैं।
ये बारिश किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी। रबी की अधिकांश फसलों की बुवाई हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में आगामी 4 दिन में बारिश के कोई आसार नहीं है। इसके साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा।
pc- abp news