- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दो दिन पूर्व पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई बारिश ने प्रदेश में ठंडक बढ़ा दी है। लगातार तापमान में गिरावट होने से सर्दी का जोर और बढ़ेगा। बता दें की पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान से होकर गुजर रहा है। ऐसे में मौसम में बदलाव हुआ है। बता दें की अभी दिन का तापमान भी गिर रहा है और उसके कारण ही सर्दी का ज्यादा जोर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी राजस्थान में बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान में अगले तीन-चार दिन बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में तीन-चार दिन हल्की बारिश भी हो सकती है।
बता दें कि बुधवार को भी जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहे, दोपहर बाद आसमान साफ हुआ और हल्की धूप निकली। जयपुर में बुधवार को दिन का तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया है।
pc- dhruvvaninews.com