- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में पिछले दो सप्ताह से लगातार जारी बारिश का दौर अभी एक दो दिन के लिए थम सकता है। इसके साथ ही फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और एक बार फिर से बारिश और ओले गिरेंगे। इसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा। राजस्थान में भी इसका असर फिर से दिखाई देगा।
वैसे पहले ही लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की सारी फसल को बर्बाद करके रख दिया है। वहीं, मंगलवार को बाड़मेर में तेज बारिश हुई, जिससे यहां की सड़कों पर पानी भर गया। वहीं मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में एक दो दिन में फिर से बारिश और ओले देखने को मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि 23 मार्च से प्रदेश में एक ओर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इसके चलते 23 मार्च को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। वहीं 24 मार्च को राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर के हिस्सों में तीव्र आंधी के साथ बारिश हो सकती है।